संभल, जून 3 -- बकरीद (ईद-उल-अजहा) पर्व को लेकर गुन्नौर थाना परिसर में सोमवार को पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम दीपक चौधरी और सीओ दीपक तिवारी ने की। प्रशासन ने खुले स्थानों पर कुर्बानी करने पर सख्त हिदायत दी। सीओ दीपक तिवारी ने कहा कि कुर्बानी केवल घरों या निर्धारित निजी परिसरों में की जाए। सार्वजनिक स्थानों या सड़कों पर कुर्बानी करना प्रतिबंधित है। साथ ही प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी न करने और रील बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड न करने की सख्त चेतावनी दी गई। ऐसा करना कानूनी अपराध माना जाएगा। एसडीएम दीपक चौधरी ने कहा कि कुर्बानी के बाद उत्पन्न अवशेषों को नगर पंचायत द्वारा बनाए गए गड्ढों में ही दफनाया जाए। इन्हें खुले में फेंकने पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि बकरीद आपसी सौहार्द, भाईचारे और धार्मिक सहिष्णुता का ...