जमशेदपुर, जून 6 -- बकरीद को लेकर जिला प्रशासन सतर्क है। त्योहार के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने की तैयारियों को परखने के लिए जमशेदपुर पुलिस ने बुधवार को गोलमुरी में मॉकड्रिल का आयोजन किया। इस दौरान एक कृत्रिम अराजक भीड़ को नियंत्रित करने की कार्रवाई को सजीव रूप में प्रदर्शित किया गया। ड्रिल की शुरुआत भीड़ पर वॉटर कैनन के प्रयोग से हुई। जब भीड़ फिर भी नहीं मानी, तो टियर गैस का इस्तेमाल कर हालात को नियंत्रित करने का अभ्यास किया गया। अभियान का नेतृत्व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) पीयूष पांडे ने किया। उन्होंने कहा कि यह अभ्यास पुलिस बल की तैयारी को परखने और आम जनता को यह दिखाने के लिए किया गया है कि किसी भी आपात स्थिति में पुलिस के पास क्या विकल्प मौजूद होते हैं। एसएसपी ने बताया कि पुलिस के पास भीड़ नियंत्रण के लिए कई संसाधन हैं, जि...