बोकारो, जून 6 -- बोकारो, प्रतिनिधि। ईद-उल-जोहा (बकरीद) को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। बोकारो जिले के 286 स्थानों पर 268 दंडाधिकारी सहित 286 पुलिस पदाधिकारियों व पुलिस बल की तैनाती की गयी है। बकरीद में संवेदनशील इलाकों में पुलिस की विशेष नजर रहेगी। सभी स्थानों पर प्रतिनियुक्त अधिकारियों व पुलिस बल की ड्यूटी 7 जून को सुबह 6 बजे से शुरू हो जाएगी। विधि व्यवस्था के संपूण प्रभार में चास अपर नगर आयुक्त संजीव कुमार रहेंगे। वहीं जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में चास एसडीओ प्रांजल ढांडा, पुलिस पदाधिकारी के रूप में वरीय प्रभार में सीसीआर डीएसपी रहेंगे। इनके सहायता के लिए सीसीआर पुलिस अवर निरीक्षक विनय कुमार दुबे रहेंगे। उपायुक्त अजय नाथ झा ने कहा कि शांतिपूर्ण माहौल में बकरीद को ...