जमशेदपुर, जून 1 -- पटमदा: मुस्लिम समुदाय के बकरीद का त्योहार के मद्देनजर रविवार को पटमदा के बेलटांड़ बाजार स्थित साप्ताहिक हाट में 10 हजार से लेकर 51 हजार रुपए तक में बकरों की बिक्री हुई। इसमें 100 किमी से भी अधिक दूरी के लोगों ने बाजार पहुंचकर खरीदारी की। पटमदा के लोवाडीह निवासी अनिल गोराई के 2 खस्सी को बलरामपुर (पश्चिम बंगाल) के व्यापारी ने 88 हजार में सुबह - सुबह खरीद लिया। उनमें से एक खस्सी चाईबासा जैंतगढ़ से आए हसमत हयात ने सर्वाधिक 51 हजार रुपए में खरीदा। यह पूरे बाजार में सबसे बड़ा और आकर्षक था, बेचने पहुंचे अनिल गोराई के पोते श्यामल ने बताया कि उसका नाम कालू रखा गया था जिसे करीब 2 सालों तक पालने के बाद तैयार किया गया था। उसका साथी दूसरा खस्सी को व्यापारी ने 47 हजार रुपए में जमशेदपुर के ही किसी ग्राहक को बेचा। बकरीद का अंतिम हाट बा...