बक्सर, जून 6 -- बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। बकरीद को लेकर शहर सहित जिले के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस ने शुक्रवार को फ्लैग मार्च निकाला। इस बीच लोगों से सबकी भावनाओं का ख्याल रखते हुए शांतिपूर्वक त्योहार मनाने की अपील की गई। शहर में निकले फ्लैग मार्च में पुलिस कप्तान शुभम आर्य भी मौजूद रहे। पुलिस अफसरों और जवानों ने पूरे शहर का भ्रमण किया। कप्तान ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बकरीद के दौरान विधि-व्यवस्था व शांति बनाए रखने के उद्देश्य से फ्लैग मार्च निकाला गया है। जिले के लोगों से पुलिस की अपील है कि वे सौहार्द्रपूर्ण माहौल में बकरीद का त्योहार मनाएं। दूसरों की भावनाओं का ख्याल रखें। उन्होंने बताया कि जिले के सभी थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...