अलीगढ़, जून 6 -- फोटो: - एडीएम सिटी व एसपी सिटी ने लिया शहर में सुरक्षा इंतजामों का जायजा - पीस कमेटी की बैठक कर सौहार्दपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की अपील अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। बकरीद को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है। संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल लगाने के साथ पीएसी व आरएएफ की तैनाती की गई है। ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है। वहीं, शुक्रवार को होने वाली नमाज को लेकर भी पुलिस सतर्क है। एसपी सिटी व एडीएम सिटी ने शहर में सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया। पीस कमेटी की बैठक करके सौहार्दपूर्ण व शांतिपूर्वक त्योहार मनाने की अपील की गई। गुरुवार को एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक व एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट ने ईद उल अजहा को शांतिपूर्ण व सकुशल संपन्न कराने के लिए ईदगाह शाहजमाल में शहर के संभ्रांत व्यक्तियों, मौलवियों व धर्मगुरुओं के साथ...