पलामू, जून 6 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। बकरीद पूरे पलामू जिले में शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने के लिए गुरुवार को मेदिनीनगर के टाउन हॉल में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक कर विमर्श किया गया। उपायुक्त समीरा एस ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए सभी से खुशी-खुशी त्योहार मनाने की अपील की। वहीं पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन ने पलामू में शांति समिति के सदस्यों से टीम भावना के साथ काम करने की अपील की। साथ चेताया कि सोशल व डिजिटल मीडिया पर पैनी नजर, मीडिया कर्मियों से भी उन्होंने सचेत रहने की अपील की। इधर बैठक के बाद बकरीद को लेकर विधि व्यवस्था सामान्य बनाए रखने को लेकर पलामू पुलिस ने गुरुवार को शहर के पुलिस स्टेडियम में दंगा नियंत्रण मॉक ड्रिल का आयोजन किया। मॉक ड्रिल के दौरान दंगारोधी उपकरणों, वाटर कैनन ट्रक, राइट कंट्रोल वाहन, एंबुलेंस, टीजी...