लखीमपुरखीरी, जून 6 -- बकरीद को लेकर गुरुवार को पढुआ थाने में पीस कमेटी की मीटिंग रखी गई। मीटिंग में इलाकाई लोगों को शासनादेश के बारे में बताया गया। इंस्पेक्टर पुष्पराज कुशवाहा ने लोगों को हिदायत देते हुए बताया कि किसी भी दशा में प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी नहीं की जाएगी। साथ ही खुले में या रास्तों के किनारे कुर्बानी नहीं की जाएगी और कुर्बानी से संबंधित कचरा कूड़ा खुले में नहीं फेंका जाएगा। त्योहार के दौरान अगर कहीं अराजकता का माहौल बनता है तुरंत पुलिस को सूचना देने को कहा गया। मौजूद लोगों ने दिशा निर्देशों का पालन करने की बात कही। मीटिंग के दौरान ढखेरवा चौकी इंचार्ज संदीप यादव, एसआई अभिषेक सिंह, हेड कॉन्स्टेबल रमेश, योगेश, राशिद, कृष्ण कुमार सहित प्रधान मजीद अली, जवाहर लाल, रामपाल यादव, बिलाल अहमद, अनीस खान, परवेज आलम सहित तमाम इलाकाई लोग...