अलीगढ़, जून 7 -- बकरीद को लेकर नगर निगम ने शुक्रवार की शाम को तैयारियों को पूरा कर लिया। मस्जिदों व नमाज वाले स्थानों पर सफाई, पानी का छिड़काव, फॉगिंग, पानी के टैंकर रखवाने, गड्डों को भरने का काम किया गया। शाहजमाल, ऊपरकोट, जमालपुर, सिविल लाइन, ईदगाह समेत अन्य स्थानों पर बकरीद की नमाज पढ़ी जाएगी। नगर निगम स्वास्थ्य विभाग, निर्माण विभाग, पथप्रकाश विभाग, जलकल समेत अन्य विभागों के अफसरों को जिम्मेदारी दी गई है। अगले तीन दिनों तक कुर्बानी के अवशेष उठाने के लिए व्यवस्था की गई है। ईदुल अज़हा(बकरीद) पर पढ़े जाने वाली परंपरागत नमाज और तीन दिनों तक होने वाली कुर्बानी को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बकरीद पर नगर निगम शहर को छह सेक्टर में बांटकर कर व्यवस्थाएं संभालेगा। शाहजमाल ईदगाह, खैर रोड, जमालपुर रोड, जीवनगढ़ ईदगाह ऊपरकोट पर नगर निगम की टीम दि...