नई दिल्ली, जून 5 -- दिल्ली सरकार ने आगामी बकरीद के त्योहार को देखते हुए सख्त एडवायजरी जारी की है, जिसका मकसद पशु कल्याण और सार्वजनिक स्वच्छता को ध्यान में रखना है। एडवायजरी के अनुसार गाय, बछड़े और ऊंट सहित अन्य प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी देने पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है। इसके साथ ही सरकार ने केवल निर्धारित स्थानों पर ही जानवरों को जिबह (काटने) करने की अनुमति दी है। सड़क, गली या अन्य सार्वजनिक स्थानों पर जानवरों को मारने पर रोक लगाई गई है। इसके साथ ही दिल्ली सरकार ने आम नागरिकों से इस एडवायजरी का पालन करने की अपील भी की है। दिल्ली सरकार के विकास, कला एवं संस्कृति मंत्री कपिल मिश्रा ने इस बारे में एडवायजरी जारी करते हुए स्पष्ट किया कि सड़कों, गलियों या किसी भी सार्वजनिक स्थान पर कुर्बानी देना गैरकानूनी होगा और ऐसे मामलों की शिकायत मिल...