किशनगंज, जून 5 -- पोठिया, निज संवाददाता। पहाड़कट्टा थाना परिसर में बुधवार को आगामी बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की एक विशेष बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सीमावर्ती पश्चिम बंगाल के गुंजरिया एवं पनासी के दर्जनों ग्रामीण सहित बंगाल के अधिकारी भी मौजूद थे। बैठक की अध्यक्षता सीओ मोहित राज ने की। थानाध्यक्ष धनजी कुमार ने कहा कि बकरीद पर्व के दिन थाना क्षेत्र में पुलिस बल की तैनाती रहेगी। असामाजिक तत्वो पर विशेष नजर रखी जाएगी। त्योहार में कही भी कोई अफवाह फैले तो इसकी सूचना प्रशासन को अवश्य दें। उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा कि पर्व खुशियों का त्योहार होता है, पर्व त्यौहार को सभी धर्म-मजहब के लोग शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मिलजुल कर ही मानना चाहिए। बैठक में पोठिया सीओ मोहित राज,आरओ मनोज चौधरी, विधायक प्रतिनिधि इरशाद हयात,इस...