चतरा, जून 3 -- चतरा. प्रतिनिधि। समाहरणालय स्तिथ सभा कक्ष में डीसी कीर्तिश्री जी की अध्यक्षता में ईद उल जुहा (बकरीद) 2025 के मद्देनजर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक की गई। बैठक में मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार अग्रवाल सहित जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी चतरा, सिमरिया, सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी,थाना प्रभारी एवं शांति समिति सदस्य के रूप में जिले के गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए। शांति समिति की बैठक में सदस्यों ने बकरीद के मौके पर शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल यथावत बनाए रहने हेतु सभी संबंधित मुद्दों पर विस्तृत चर्चा कर अपने अनुभव साझा किया और अपने सुझाव दिए। उपस्थित सदस्यों ने अपने अपने क्षेत्र में पूर्व में मनाए गए त्योहारों की स्थिति से अवगत कराया साथ ही जिला स्तरीय बैठक में लिए गए निर्णय के ...