कोडरमा, जून 7 -- बजयनगर, निज प्रतिनिधि। बकरीद को लेकर जयनगर थाना क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से पुलिस प्रशासन सतर्क है। शुक्रवार को पुलिस ने प्रभारी सीओ गौतम कुमार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च जयनगर थाना परिसर से शुरू होकर मुख्य बाजार, कटहाडीह, खेशकरी,पेठियाबागी, पिपचो, बाघमारा, तेतरौन, परसाबाद व अन्य इलाकों में किया गया। इस दौरान प्रभारी सीओ श्री कुमार ने आम लोगों से शांति, आपसी भाईचारा और सौहार्द के साथ पर्व मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि बकरीद के मौके पर किसी भी तरह की अफवाहों या गलत सूचनाओं पर ध्यान न दें और कोई समस्या होने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें। फ्लैग मार्च में थानाध्यक्ष बब्लू कुमार सिंह ने कहा त्यौहार के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी या कानून व्यवस्था भंग करने की कोशिश करने वालों पर सख्त कार्रवाई...