बोकारो, जून 3 -- चंदनकियारी थाना परिसर में सोमवार को बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता बीडीओ अजय कुमार वर्मा ने की। बीडीओ अजय कुमार वर्मा ने कहा कि बकरीद त्याग और समर्पण का प्रतीक है। इसे सभी समुदायों को आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ मनाना चाहिए। बी डी ओ ने कहा कि आज जरूरत है सोशल मीडिया एवं अन्य किसी भी प्रकार की अफवाह से बचने की अपील की। उन्होंने कहा कि कोई भी समस्या होने पर तुरंत प्रशासन को सूचना दें। पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ आपके साथ खड़ा हैं। इसके पूर्व उपस्थित सभी गणमान्य लोगों ने त्यौहार को शांति पूर्ण ढ़ंग से संपन्न कराने में सहयोग का आश्वासन दिया। शांति समिति की इस बैठक में सभी समुदायों के लोगों ने एकजुटता का परिचय देते हुए प्रशासन को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। इसके पूर्व कांग्रेस नेता सह शांति सम...