साहिबगंज, जून 7 -- तीनपहाड़। तीनपहाड़ व आसपास के क्षेत्रों में बकरीद शनिवार को मनाई जाएगी। बकरीद की नमाज शनिवार को गौसिया जामा मजिस्द तीनपहाड़ में सुबह 7:30 बजे, नूरी जामा मसजिद में सुबह 8:00 बजे अदा की जाएगी । जोंका पश्चिम टोला में 7: 00 बजे और पूरब टोला में 7: 00 बजे,अयोध्या ईदगाह में सुबह 7: 30 बजे बकरीद की नमाज अदा की जाएगी । इसकी जानकारी कमेटी के लोगों ने दी है। नमाज के बाद लोग अपने-अपने घरों में बकरे की कुर्बानी देंगे। कोटालपोखर। बकरीद की लेकर श्रीकुंड व कोटालपोखर बाजार में चहल-पहल बढ़ गई है । श्रीकुंड बाजार में टोपी, सुरमा, इत्र , रुमाल आदि की दुकानें सज गयी हैं। श्रीकुंड बाजार में जूता-चपल व रेडिमेड कपड़े की दुकानों में शाम तक खरीदारोंकी भीड़ लगी थी। सबसे अधिक भीड़ श्रृंगार दुकानों में लगी थी। इधर, ईदगाह कमेटी पलासबोना व कोटालपोखर स्थित ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.