गोरखपुर, मई 29 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। बकरीद पर्व को अमन-चैन से मनाए जाने को लेकर इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी ने बुधवार को एसडीएम राजू वर्मा को 13 सूत्री ज्ञापन सौंपा। कमेटी के जिला अध्यक्ष सैयद इरशाद अहमद ने सफाई, पानी, विद्युत आपूर्ति, ट्रैफिक और सुरक्षा व्यवस्था की मांग की। महासचिव हाजी सोहराब खान ने मोहर्रम के दौरान विरासत गलियारा निर्माण रोकने की मांग रखी। उपाध्यक्ष शकील शाही व आफताब अहमद ने कुर्बानी के जानवरों को शहर में लाने पर रोक न लगाने का आग्रह किया। ज्ञापन सौंपने वालों में कई सामाजिक और धार्मिक प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...