गुमला, जून 7 -- गुमला, प्रतिनिधि। बकरीद को लेकर शुक्रवार को शुक्रवार को एएसपी हारिस बिन जमा की अध्यक्षता में उनके कार्यालय में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले भर के पुलिस पदाधिकारियों के साथ त्योहार के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने पर चर्चा की गई। एसपी ने अपने मातहत पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि पर्व के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो। इसके लिए हर स्तर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। उन्होंने कहा कि पुलिस मुख्यालय से निर्गत सभी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए,ताकि जिले में सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में बकरीद का पर्व शांतिपूर्वक मनाया जा सके। बैठक में गुमला, बसिया,सिसई व चैनपुर एसडीपीओ, सभी अंचल निरीक्षक, थाना प्रभारी व संबंधित शाखा पदाधिकारी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...