गिरडीह, जून 3 -- खोरीमहुआ। ख़ोरीमहुआ अनुमंडल कार्यालय में मंगलवार को अनुमंडल स्तरीय बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। शांति समिति की अध्यक्षता ख़ोरीमहुआ अनुमंडल पदाधिकारी अनिमेष रंजन तथा एसडीपीओ राजेन्द्र प्रसाद ने संयुक्त रूप से की। इस दौरान धनवार, गावां, तिसरी, जमुआ व देवरी बीडीओ, सीओ, थाना प्रभारी तथा जनप्रतिनिधि के साथ साथ शांति समिति के लोगों ने भाग लिया। वहीं बैठक में एसडीओ ने क्षेत्र से आए लोगों से बकरीद पर्व शांतिपूर्वक मनाने की अपील की। शांति समिति में पहुंचे लोगों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं के साथ-साथ बकरीद पर्व को लेकर शांति व सौहार्द पूर्वक मनाने की बात कही। कई लोगों ने कुछ इलाकों में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने व सोशल मीडिया पर प्रशासन से पैनी नजर रखने की बात कही। शांति समिति में लोगों ने धनवार के बड़ा चौक, ग...