लातेहार, जून 5 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि । बरवाडीह में बकरीद पर्व को लेकर मंगलवार की शाम बरवाडीह थाना में शांति समिति की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता अंचलाधिकारी मनोज कुमार ने की। बैठक में अंचलाधिकारी ने बकरीद को लेकर सामाजिक सौहार्द बनाये रखने की अपील की गयी। कहा कि लोगों को पारस्परिक सौहार्द बनाते हुए बकरीद खुशी के साथ मनाने में भागीदारी सुनिश्चित करनी है। पुलिस को उस दिन नमाज के दौरान मस्जिद के आसपास तैनात किया जाएगा। पुलिस चप्पे-चप्पे पर मौजूद रहेगी। इस दौरान कई लोगों ने बकरीद के दौरान आपसी सौहार्द बनाने पर बल दिया। थाना प्रभारी राधेश्याम कुमार ने कहा कि पर्व के दौरान पुलिस की विशेष निगरानी रहेगी। बैठक में सब इंस्पेक्टर अनवर अंसारी, राजन अधिकारी, आरपीएफ इंस्पेक्टर राकेश रंजन, कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष नसीम अंसारी, विधा...