मुरादाबाद, मई 30 -- बकरीद के मात्र सात दिन ही शेष रह गए हैं। इस कुर्बानी देने के लिए बकरों सहित अन्य कई जानवरों के बाजार सजने लगे हैं। इनके खरीदारों ने भी बाजार पहुंचकर बकरे खरीदने शुरू कर दिये हैं। ईदगाह रोड पर लगे बाजार में लोगों को अपनी पसंद के बकरे बुक भी कराते देखा गया। आज जुमा था। लोगों को नमाज अदा करने भी जाना था। इसीलिए उन्होंने तड़के से ही बकरे लेकर ईदगाह रोड पर पहुंचना शुरू कर दिया। गांव देहात से भी लोग बकरे लेकर पहुंच गए। सुबह ठंडे मौसम होने के कारण ग्राहकों ने भी पहुंच गए। इन्होंने बरबरा, तोता, तोता परी, सूजर, पंजाबी के साथ अजमेरी सहित लोकर और छोटे बकरों की भी खरीदारी की। कुछ लोगों ने अपनी पसंद बताकर बकरे बुक भी कराए। आज के बाजार में आठ हजार से लेकर साठ हजार तक के बकरों की बिक्री की खबर है। एक बकरा व्यापारी शमशाद कुरैशी ने बता...