सुपौल, जून 2 -- सिमरी बख्तियारपुर, एक प्रतिनिधि। पवित्र पर्व बकरीद को लेकर रविवार को सिमरी बख्तियारपुर के प्रसिद्ध रानी हाट मवेशी बाजार में सुबह से ही खरीदारों की भीड़ लगी रही। उमस भरी गर्मी के बावजूद बकरा खरीदने वालों का उत्साह कम नहीं हुआ। गौरतलब है कि आगामी 7 जून को बकरीद मनाई जाएगी और इसी को लेकर इस सप्ताह का रविवार बाजार के लिए बेहद खास रहा। इस मौके पर कोसी इलाके के कोने-कोने से लोग पहुंचे, जबकि सहरसा, खगड़िया, सुपौल, मधेपुरा, दरभंगा, पूर्णिया, किशनगंज, बेगूसराय और मुंगेर जैसे जिलों के मवेशी व्यापारी भी यहां उम्दा नस्ल के बकरे लेकर पहुंचे। बकरे की कीमतें आसमान पर: महंगाई का असर इस बार साफ देखा गया, जहां 10 हजार से लेकर 80 हजार रुपये तक के बकरे बिके। एक खरीदार ने बताया कि उन्होंने 50 किलो वजन का बकरा 65 हजार रुपये में खरीदा। इसके बावज...