पटना, जून 3 -- बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष आनंद कौशल सिंह ने मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिख कर बकरीद के पहले मई का वेतन भुगतान कराने की मांग की। कहा कि राज्य के लगभग 6 लाख शिक्षकों को समय पर वेतन भुगतान सुनिश्चित कराया जाए। बकरीद 7 जून को है, लेकिन अब तक शिक्षकों को वेतन नहीं मिलना, शिक्षा विभाग की लापरवाही दर्शाता है। संघ ने समक्षता-एक और दो उत्तीर्ण वैसे शिक्षकों का भी वेतन भुगतान कराने की मांग की है, जिनका पोर्टल पर ऑनबोर्डिंग नहीं होने या अन्य कारणों से जनवरी या मार्च से ही वेतन नहीं मिल पा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...