अररिया, जून 4 -- शांतिपूर्वक व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं बकरीद पर्व संवेदनशील स्थलों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की होगी तैनाती अररिया में अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित अररिया,निज संवाददाता आगामी बकरीद पर्व को लेकर बुधवार को नगर थाना परिसर में अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की महत्वपूर्ण बैठक हुई। अनुमंडल पदाधिकारी रवि प्रकाश की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सभी समुदायों से आपसी भाईचारा,सौहार्द और शांति के साथ पर्व मनाने की अपील की गयी। बैठक में जनप्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों,समाजसेवियों तथा प्रशासनिक अधिकारियों की बड़ी भागीदारी रही। एसडीओ रवि प्रकाश ने कहा कि पर्व के दौरान कोई भी व्यक्ति ऐसा कार्य न करे जिससे सामाजिक सौहार्द बिगड़े। उन्होंने सभी से सहयोग की अपील की ताकि बकरीद शांति और उल्लास के साथ सम्पन्न हो सके। एएसपी रामपुकार...