नवादा, जून 8 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। पवित्र जिलहिजा माह की दसवीं तारीख पर मनाया जाने वाला बकरीद जिले भर में उत्साह के साथ मनाया गया। सभी ने एक-दूसरे को गले लग कर बकरीद की बधाई दी। त्याग और कुर्बानी के इस पर्व को सभी ने अपने तरीके से यादगार बनाया। शनिवार की सुबह मुस्लिम धर्मावलम्बियों ने विभिन्न मस्जिदों और ईदगाहों में बकरीद की नमाज अदा की। सुबह से मौसम साफ रहा लेकिन धूप काफी तेज रही और इसके बीच ही बकरीद की नमाज अदा की गयी। गर्मी से बचाव को लेकर सभी जगहों पर तिरपाल आदि की व्यवस्था की गयी थी ताकि नमाज में बाधा न हो। नमाज के क्रम में मुसलमानों ने दुआ मांगी। इसके बाद सभी ने एक-दूसरे से गले मिलकर बकरीद की बधाई दी। नमाज के दरम्यान जुटे बच्चों पर त्योहार का उत्साह देखते ही बन रहा था। मुस्लिम धर्मावलम्बियों ने नमाज के बाद अपने घरों में ज...