भागलपुर, जून 8 -- कहलगांव प्रखंड के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में शनिवार को ईदगाह और मस्जिदों में बकरीद की विशेष नमाज पढ़ी गई। लोगों ने बकरीद पर मुल्क की सलामती की दुआ मांगी। खासकर मुस्लिम समाज के लोगों में काफी उत्साह देखी गई। लोगों में सुबह से ही ईद को लेकर काफी चहल-पहल थी। लोग सुबह से ही स्नान कर नए परिधान में नजर आए। ईदगाहों और मस्जिदों में सुबह से ही भीड़ जुटनी प्रारंभ हो गई थी। ईदगाह में मौलाना अयूब मजहरी ने बकरीद की नमाज अदा कराई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...