गढ़वा, जून 7 -- श्रीबंशीधर नगर, प्रतिनिधि। अनुमंडल मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो में मुस्लिम धर्मालंबियों ने ईद उल अजहा का त्योहार अकीदत और हर्षोल्लाह के साथ मनाया। नगर ऊंटारी गोसाईंबाग स्थित ईदगाह, कुशदंड ईदगाह, बरडीहा जमा मस्जिद, कोइंदी ईदगाह, हुलहुला जामा मस्जिद सहित अन्य ग्रामीण मस्जिदों में ईद उल अजहा की नमाज अदा की गई। ईद उल अजहा की नमाज बड़ी संख्या में लोगों ने ईदगाह और मस्जिदों में जाकर आपसी भाईचारे के साथ शांतिपूर्ण तरीके से नमाज अदा की। नमाजियों ने मुल्क में अमन-चैन, भाईचारे, शांति व मोहब्बत की दुआ मांगी। नगर ऊंटारी ईदगाह कमेटी के द्वारा गोसाईंबाग स्थित ईदगाह के मैदान में अतिथियों को बैठने के लिए आकर्षक ढंग से पंडाल सजाया गया था। गोसाईंबाग स्थित ईदगाह में मोहतिमम मौलाना अब्दुल कादिर के द्वारा ईद उल अजहा की नमाज अदा करायी...