गंगापार, जून 6 -- बकरीद के पर्व को लेकर मऊआइमा में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। शनिवार सुबह साढ़े छह बजे आजमपुर ईदगाह में बकरीद की नमाज अदा की जाएगी। मदरसा अरबिया अनवारुल उलूम के नाज़िम मुफ्ती हबीबुर्रहमान कासमी नमाज की इमामत करेंगे। नमाज के बाद लोग एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद देंगे और कुर्बानी की रस्म अदा की जाएगी। कुर्बानी का सिलसिला तीन दिन तक चलेगा। त्योहार को देखते हुए ईदगाह और मस्जिदों की विशेष सफाई कराई गई है। ईदगाह इंतजामिया कमेटी के अलावा चेयरमैन व ईदगाहों के इमाम ने लोगों से अपील की है कि नमाज सिर्फ ईदगाह और मस्जिदों में ही अदा करें, सड़कों या सार्वजनिक स्थलों पर नमाज पढ़ने और कुर्बानी से परहेज करें। प्रशासन की ओर से मुस्लिम समाज के प्रमुख लोगों के साथ बैठक कर जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं। खासतौर पर यह हिदायत दी गई है कि कुर्बा...