मुरादाबाद, जून 6 -- बकरीद की नमाज को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष इकबाल आलम ने नगर पंचायत की टीम और सभासदों के साथ ईदगाह स्थल का निरीक्षण किया। नगर पंचायत कर्मियों को ईदगाह स्थल की सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। नगर पंचायत अध्यक्ष कांठ ने कहा कि ईद उल अजहा पर ईदगाह स्थल पर सामूहिक नमाज अदा की जाएगी। उन्होंने सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए, बिजली,पानी की आपूर्ति भी सुचारू रखने के निर्देश दिए। इस अवसर पर लिपिक अमित कुमार, सभासद रईस अहमद, खलील अहमद, परवेज आलम अंसारी, दिलशाद, गुड्डू अंसारी, मोहम्मद इलियास अंसारी, वसीम अहमद आदि उपस्थित रहे। नगर पंचायत अध्यक्ष ने मस्जिदों के रास्तों तथा ईदगाह के रास्तों पर चूना डलवाने के निर्देश सफाई कर्मियों को दिए। फोटो कांठ 1, कांठ में ईदगाह स्थल का दौरा कर दिशा नि...