उरई, जून 6 -- कोंच। संवाददाता सात जून को ईद-उल-अजहा (बकरीद) के मद्देनजर पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से तैयारियों में जुट गया है। इसी क्रम में गुरुवार रात पूरे कोंच नगर में एसपी डा दुर्गेश कुमार ने भारी फोर्स के साथ सड़कों पर उतरकर फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च के दौरान लोगों को शांति-सद्भावना से त्योहार मनाने के साथ ही असामाजिक तत्वों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी देने का मेसेज दिया गया। कोंच में एसपी डा दुर्गेश कुमार के नेतृत्व में नगर की सड़कों व मुख्य बाजारों में फ्लैगमार्च किया गया और सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के निर्देशन दिए। आजाद नगर, आराजी लाइन, चन्द्रकुंआ चौराहे, लवली चौराहे, मार्कण्डेश्वर चौराहे, ईदगाह, भगतसिंह नगर में पुलिस ने पैदल चलकर सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम परखे। उन्होंने कहा कि ड्रोन कैमरे से ईदगाह जाने-आने वाले रास्ते ...