भागलपुर, मई 30 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। ईद-उल-अजहा (बकरीद) का त्योहार इस वर्ष 7 जून शनिवार को मनाया जाएगा। वहीं, बकरीद की कुर्बानी को लेकर शहरभर में तैयारियां शुरू हो गई हैं। बाजारों में चहल-पहल तेज हो गई है। शहर के तातारपुर बाजार में गुरुवार को कुर्बानी के जानवरों की खरीदारी के लिए भीड़ देखने को मिली। साथ ही लोग नए कपड़ों की खरीदारी करते दिख रहे हैं। पशु विक्रेता सियाराम मंडल ने बताया कि वे कई वर्षों से इस मौके पर बाजार में बकरों की बिक्री करते आ रहे हैं। इस वर्ष भी वे कुर्बानी के लिए 15 हजार से 25 हजार रुपये तक के जानवर लेकर आए हैं। उन्होंने बताया कि खरीदार लगातार आ रहे हैं और पूछताछ करने के बाद खरीदारी भी कर रहे हैं। विक्रेता अब्दुल और मो. शाकिब ने बताया कि ग्राहक आमतौर पर बड़े और भारी बकरों की डिमांड लेकर आ रहे हैं। अधिकतर ख...