चतरा, जून 3 -- सिमरिया, निज प्रतिनिधि। थाना परिसर में सोमवार को बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक की हुई। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ चंद्रदेव प्रसाद ने की। जबकि संचालन थाना प्रभारी प्रियेश प्रसून ने किया। बैठक में दोनों समुदाय के लोग शामिल उपस्थित थे। बैठक में हर साल की भांति इस वर्ष भी बकरीद का त्यौहार शांति और सौहार्द वातावरण में मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में कहा गया कि पर्व के दौरान नशापान करने वाले के खिलाफ कड़ी निगरानी रखी जाएगी और उसपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मौके प्रमुख रोहन साव, जिप सदस्य देवनन्दन साहू, मुखिया नरेश साहू, शकुंतला देवी, सुनीता कुमारी, पंसस परमेश्वर यादव, शारदा देवी, गुड्डू आलम, मो. अख्तर, मो फारूक, मो ऐनुल, मो यूनुस, करम साव, जागेश्वर प्रसाद कुशवाहा, भूपेंद्र ठाकुर, उगन भुईयां सहित कई लोग उपस्थित थे।

हिंदी ...