सुल्तानपुर, जून 1 -- गोसाईगंज। गोसाईगंज थाना परिसर में बकरीद त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने को लेकर पीस कमेटी की बैठक की गई। अध्यक्षता उपजिलाधिकारी शिव प्रसाद ने की। कहा कि बकरीद का त्योहार आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ मनाया जाए। किसी भी प्रकार की अफवाहों या विवाद से बचें और प्रशासन का सहयोग करें। एसडीएम ने कुर्बानी के दौरान बचे अवशेष को मिट्टी में दबाने, सोशल मीडिया का प्रयोग सोच-समझकर करने और किसी भी आपत्तिजनक पोस्ट से बचने की अपील की। सीओ आशुतोष कुमार ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। कहीं भी कोई समस्या या संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। थानाध्यक्ष राम आशीष उपाध्याय ने कहा कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी रखी जाएगी। प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी द...