गढ़वा, जून 4 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। बकरीद का पर्व शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर मंगलवार थाना परिसर में शांति समिति की बैठक प्रमुख शोभा देवी की अध्यक्षता में की गई। बैठक में प्रखंड क्षेत्र के दोनों समुदायों के कई गणमान्य लोग शामिल हुए। बैठक में मुख्य रूप से हर साल की तरह इस साल भी शांतिपूर्ण माहौल में बकरीद पर्व मनाने की लोगों से अपील की गयी। बैठक में मौजूद विभिन्न हिंदू संगठन और मुस्लिम समाज के लोगों ने अपने-अपने विचार रखे। सीओ शंभु राम ने कहा कि हमें एक दूसरे के पर्व को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाना चाहिए ताकि समाज में एकता कायम रहे। वहीं थानेदार रजनी रंजन ने कहा कि बकरदी पर्व पर असामाजिक तत्वों पर पूरी तरह निगरानी रखी जाएगी। कहा कि बकरीद को लेकर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। उन्होंने कहा लोगों से बातचीत कर शांतिपूर्ण ...