सराईकेला, जून 7 -- सरायकेला।सरायकेला समेत आसपास शोभापुर में ईद-उल-अजहा (बकरीद) का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कड़ी धूप और भारी उमस के बावजूद त्योहार के उत्साह में कोई कमी नहीं आई। शोभापुर ईदगाह मैदान में सुबह 6:45 बजे नमाज़ अदा की गई, जिसमें सभी देशवासियों के लिए अमन-चैन और सुख-शांति की दुआ की गई।त्योहार के दौरान राजनगर पुलिस प्रशासन ने विधि-व्यवस्था का पूरा ख्याल रखा और शांति बनाए रखने के लिए सुबह से ही मौजूद रही। नमाजियों ने बकरीद का त्योहार आपसी भाईचारे और शांतिपूर्ण ढंग से मनाया। इस दौरान कहीं भी कोई अप्रिय घटना नहीं घटी और सभी ने एक-दूसरे के साथ मिलकर त्योहार का आनंद लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...