हापुड़, मई 23 -- मेरठ रेंज के डीआईजी कलानिधि नैथानी ने निर्देश दिए कि आगामी बकरीद और कांवड़ यात्रा को ध्यान में रखते हुए संवेदनशील स्थानों का भ्रमण किया जाए। विवेचनाओं का गुणवक्ता के अनुसार निस्तारण कर अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। विवेचना के दौरान फर्जी साबित हो रहे मुकदमों को अनावश्यक रूप से लंबित न रखा जाए। पुरस्कार घोषित अपराधियों की धरपकड़ तेजी से की जाए और नए अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली जाए। डीआईजी जोन के सभी पुलिस अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से बैठक ले रहे थे। उन्होंने निर्देश दिए कि आगामी त्यौहार ईद-उल-जुहा व कांवड यात्रा पर कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए संवेदनशील स्थानो का भौतिक निरीक्षण और भ्रमण किया जाए। ताकि कानून व्यवस्था की कोई समस्या उत्पन्न न हो। बकरीद के तुरन्त बाद कांवड़ की ...