सीवान, जून 7 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। पारंपरिक रूप से बकरीद का त्योहार शनिवार को मनाया जायेगा। इस मौके पर शहर के नवलपुर ईदगाह के अलावा बड़ी मस्जिद, दरबार मस्जिद, पुराना किला-नया किला समेत अन्य मस्जिदों में बकरीद की नमाज अदा की जायेगी। नमाज अदा करने के बाद अकीदतमंद रिवाज के मुताबिक बकरा की कुर्बानी देंगे। बकरीद की खरीदारी के लिए अंतिम दिन शुक्रवार को बाजार में भीड़ उमड़ पड़ी। लोग बकरीद के लिए जरूरी सामानों की खरीदारी करने के लिए देर शाम तक बाजार पहुंचते रहे। सही मायने में जुमा की नमाज के बाद बकरीद का बजार जोर पकड़ा जब अकीदतमंद नमाज अदा करने के बाद खरीदारी के लिए घर से निकले। बकरीद की खरीदारी में महिलाएं व युवतियां भी पीछे नहीं रहीं। लोगों ने बकरीद के लिए नए-नए कपड़े, सेवई के साथ ही कपड़े, विभिन्न प्रकार के मशाले, फल, नमकीन आदि की ख...