बिहारशरीफ, जून 4 -- बकरीद : 61 संवेदनशील स्थानों पर मजिस्ट्रेट रहेंगे तैनात विधि व्यवस्था में खलल डालने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई शांति समिति की बैठक में डीएम- एसपी ने की सौहादर्यपूर्ण माहौल में पर्व मनाने की अपील फोटो 4मनोज01 - कलेक्ट्रेट में बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक करते डीएम आरिफ अहसन व एसपी बलिराम कुमार चौधरी। शेखपुरा, निज संवाददाता। कलेक्ट्रेट के मंथन सभागार में बुधवार को ईद-उल-जोहा (बकरीद) पर्व को लेकर डीएम आरिफ अहसन एवं एसपी बलिराम कुमार चौधरी की देखरेख में शांति समिति की बैठक हुई। पर्व को लेकर जिला प्रशासन द्वारा चाक- चैबंद व्यवस्था की गई है। अधिकारियों ने बताया कि जिले के 61 संवेदनशील स्थलों को चिन्हित किया गया। वहां दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बलों की तैनाती की गयी है। विधि-.व्यवस्था में खलल डालने वाले असामाज...