साहिबगंज, मई 31 -- उधवा। ईद उल अजहा (बकरीद) को लेकर स्थानीय हाट-बाजार में बकरे की खरीद-बिक्री जोरों पर है। जैसे-जैसे त्योहार नजदीक आ रहा है कि लोग इसकी तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। एक दिन में उधवा के फुदकीपुर हाट में 25 लाख के बकरे की खरीद बिक्री हुई। ईद उल अजहा का त्योहार सात जून को होने की उम्मीद है। कुर्बानी के लिए लोग बकरा खरीदने सोमवार को उधवा चौक, मंगलवार को जामनगर, गुरुवार को बाकुडी, शुक्रवार को फुदकीपुर व शनिवार को अमानत स्थित हटिया में खरीदारों की भीड़ लग रही है। फुदकीपुर हटिया में शुक्रवार को अधिकतम 35 हजार में बकरा बिका। यहां पश्चिम बंगाल के धुलियान,फरक्का से भी करोबारी बकरा लेकर पहुंचे थे। न्यूनतम 12 हजार से 35 हजार तक का बकरा हाट में उपलब्ध था। शुक्रवार को करीब 25 लाख का बकरा खरीद-बिक्री हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...