साहिबगंज, जून 1 -- साहिबगंज। त्याग व बलिदान का त्योहार बकरीद में अब सिर्फ पांच दिन बचा है। इसे लेकर रविवार को स्थानीय गोड़ाबाड़ी साप्ताहिक हाट में बकरे की जमकर खरीदारी हुई। बाहर के लोग भी कुर्बानी के लिए बकरा खरीदने यहां पहुचे थे। साप्ताहिक हाट में कई जगहों से व्यापारी दर्जनों बकरे लेकर बेचने पहुंचे थे। कई खुबी व खुबसूरती वाले बकरे की लोग अलग-अलग बोली लगाए । नौ हजार से लेकर 32 हजार रुपये तक में बकरे बिके। मंडरो से पहुंचे शेरा नामक बकरे को स्थानीय कॉलेज रोड के एक व्यक्ति ने 32 हजार रुपए में खरीद लिया। इसी प्रकार लालबथानी से बिकने आए हीरा नामक बकरे को महाराजपुर के एक व्यक्ति ने 31 हजार रुपए में खरीदा। दरअसल,साप्ताहिक हाट में ग्रामीण इलाके से बकरा लेकर कई लोग बेचने पहुंचे थे। व्यापारियों का कहना था कि रविवार को यहां बड़ा हाट लगता है। इसके बाद स...