बिहारशरीफ, जून 6 -- बकरीद : जिले विभिन्न स्थानों पर निकाले गये फ्लैग मार्च पर्व को लेकर शहर के बाजारों में बढ़ी चहल-पहल 61 संवेदनशील जगहों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस की तैनाती शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। बकरीद का पर्व शनिवार को मनाया जायेगा। पर्व में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा शुक्रवार को पूरे जिले में फ्लैग मार्च निकाला गया। एसडीओ राहुल सिंहा और एसडीपीओ राकेश कुमार की अगुवाई में शेखपुरा बाजार के अलावा, चेवाड़ा, अरियरी और बरबीघा में फ्लैग मार्च निकाला गया। वाहनों के काफिले के साथ फ्लैग मार्च में कई थानों की पुलिस और दंगा निरोधक दस्ता शामिल हुआ। एसडीओ ने बताया कि कई जगहों पर पैदल भी मार्च किया गया। आम लोगों में विश्वास पैदा करने के लिए और पर्व को शांति और सौहार्द के साथ मनाने के लिए लोगों से अपील की गयी। इधर, बकरीद...