बगहा, जून 7 -- बेतिया,हमारे संवाददाता। शनिवार की अहले सुबह नहा धोकर एवं नये कपड़े पहन कर मुस्लिम भाइयों ने ईदगाहों में बकरीद की नमाज अता की गयी। इस क्रम में नौरंगा हाथी खाना ईदगाह में हजारों की संख्या में मुस्लिम भाईयों ने नमाज अदा की। एक दूसरे से लोग गले मिलते रहे। उसके बाद बकरे की कुर्बानी दी गयी। पूरे दिन एक दूसरे के यहां खाना खिलाने का दौर चलता रहा। तीन दिनों तक चलने वाले बकरीद को लेकर काफी उत्साह देखा गया। नए वस्त्र में सजे धजे बच्चों के चेहरे पर अत्यधिक उत्साह देखा गया। नमाज़ के दौरान भाईचारगी अमन व एक दूसरे के प्रति प्रेम कायम रखने के लिए दुआएं मांगी गई। इस अवसर पर शांति व्यवस्था बहाल करने के लिए जिला पुलिस की टीम अलग-अलग चौक चौराहों कर सक्रिय रही। इस अवसर पर कई जगहों पर मेले का भी आयोजन किया गया था। बच्चों ने जमकर गुब्बारे की खरीदा...