गया, जून 7 -- जिले में कुर्बानी का त्योहार ईद-उज-अजहा शनिवार को परंपरागत तरीके के साथ मनाया गया। गांधी मैदान से लेकर ईदगाह कर्बला में हजारों लोगों ने बकरीद की पाक नमाज अदा की। सुबह ही कड़ी धूप के बीच इबादगाहों में अकीदतमंदों ने अल्लाह की इबादत कर नेकी और बरकत की दुआ मांगी। एक साथ हजारों हाथ उठे और देश की तरक्की और मुल्क में अमन-चैन और भाईचारे की कामना की। नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे से गले मिलकर बरकीद की मुबारकबाद दी। नमाज के बाद खस्सी व बकरे की कुर्बानी दी। इसके बाद दिनभर बधाई और खाने-खिलाने का सिलसिला चलता रहा। जिला प्रशासन की ओर से भी ठंडा पानी आदि की व्यवस्था रही। सदर एसडीओ, सिटी डीएसपी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने भी बधाई दी। गांधी मैदान के अलावा जामा मस्जिद व कर्बला में अदा की गई सामूहिक नमाज शहर के गांधी मैदान स्टेडि...