बोकारो, जून 7 -- बोकारो, प्रतिनिधि। शनिवार को बोकारो जिले के मुस्लिम बाहुल क्षेत्रों में कुर्बानी का त्यौहार ईद-उल-अजहा शांति व सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाया गया। बकरीद के अवसर पर ईदगाह व मस्जिदों में विशेष नमाज का आयोजन हुआ। सुबह से ही लोग नहा-धुआ कर इत्र लगा, टोपी व पगड़ी पहनकर विभिन्न ईदगाह व मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए पहुंचे। सिवनडीह, मखदुमपुर, डुमरो, आजादनगर, भर्रा, गौसनगर, अंसारी मुहल्ला, मोहनडीह, घटियाली, धनगरी, सेक्टर 9, बालीडीह, तुपकाडीह, इस्लामपुर, मिल्लत नगर, सिजुआ, सुल्तान नगर, न्यू पिन्डरगड़िया, सोलागिडीह, उत्तरी क्षेत्र, आगरडीह, महेशपुर, पिपराटांड़, वास्तेजी, रामडीह, दक्षिणी क्षेत्र, सोनाबाद, नारायणपुर, गोपालपुर, कुर्रा आदि जगहों पर नमाज अता करने के लिए काफी संख्या में लोग जुटे। त्याग व बलिदान को किया याद : नमाज अता करने के दौरा...