बागपत, जून 6 -- ईद-उल-अजहा का त्योहार कल यानि शनिवार को मनाया जाएगा। जिसके चलते गुरुवार को जिलेभर के बाजार देररात तक गुलजार रहे। जूतों, कपडों और सेवइयों की दुकानों पर लोगों ने जमकर खरीदारी की। कुर्बानी के लिए मवेशियों की खरीदारी भी खूब हुई। कपड़ों की दुकानों पर भी देर रात तक खरीदारी के लिए युवाओं की भीड़ रही। ईद-उल-अजहा के मद्देनजर मुस्लिम समुदाय में गुरुवार को जोश और जज्बा देखने को मिला। एकाएक ही बाजार में लोगों की चहल पहल भी बढ़ गई। शहर के बाजारों में सेवई की दुकानों पर दिनभर ग्राहकों की भीड़ उमड़ी रही। मोटी सेवई 80 से 100 रुपये किलो, महीन 120 से 130 रुपये प्रति किलो और लच्छा सेवई 70 से 80 रुपये प्रति किलो तक बिकी। महिलाएं ज्यादा खरीदारी करतीं दिखीं। कपड़े की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ लगी रही। वहीं, कुर्बानी के लिए बकरों की खरीदारी भी जमकर ह...