कोडरमा, जून 4 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। कोडरमा जिला समेत अन्य जगहों पर शनिवार को अकीदत पाकीजगी के साथ ईद-उल-अजहा यानी बकरीद का त्योहार मनाया जाएगा। कोडरमा जिले में इसको लेकर मुस्लिम धर्मावलंबियों की ओर से जोर-शोर से तैयारी शुरू कर दी गई है। बकरीद की खरीदारी को लेकर झुमरीतिलैया से लेकर कोडरमा तक के बाजारों में रौनक छायी हुई है। बकरीद के अवसर पर कपड़े, सौंदर्य प्रसाधन सामग्री सहित किराना के सामान की खरीदारी को लेकर हर दिन बाजारों में ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी है। जिले के शहरी समेत ग्रामीण इलाके के बाजार ग्राहकों से गुलजार रह रहे हैं। भीषण गर्मी व तेज धूप से बचने के लिए अधिकांश ग्राहक शाम से लेकर रात तक बाजारों में खरीदारी करने पहुंच रहे हैं। सबसे अधिक भीड़ कुर्ता-पायजामा और राशन की दुकानों पर दिखी। शहर के मेन रोड सहित विभिन्न मॉल और अन्य ...