बांका, जून 8 -- अररिया, निज संवाददाता खुशगवार मौसम के बीच शनिवार को जिले भर में ईद-उल -अजहा का पर्व सादगीपूर्ण तरीके से मनाया गया। इस दौरान किसी भी सार्वजनिक स्थान पर कुर्बानी न हो, इसके लिए पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह अलर्ट रहा। शहर सहित जिले के चिह्नित संवेदनशील व अतिसंवेदनशील स्थानों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारी व बल की तैनाती की गयी थी। हालांकि अभी तक सार्वजनिक स्थानों पर कुर्बानी का कोई मामला सामने नहीं आया। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मस्जिदों व ईदगाहों में ईद-उल-अजहा की नमाज अदा की और देश में अमन चैन की दुआ मांगी। इसके बाद कुर्बानी का सिलसिला शुरू हुआ। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपने घरों में ही पशुओं की कुर्बानी देकर एक-दूसरे को बकरीद की मुबारकबाद दी। शांति और सद्भाव के साथ त्योहार संम्पन कराने को लेकर सुबह से पुलिसकर्मियों न...