पाकुड़, जून 9 -- सामुदायिक प्रशिक्षण केंद्र पाकुड़िया में सोमवार को जेएसएलपीएस अंतर्गत आजीविका पशु सखियों की समीक्षा बैठक एफटीसी अनूप कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस दौरान पशु सखियों से बकरियों के कृमिकरण की अद्यतन स्थिति, उनका वैक्सिनेशन, मुर्गी चूजों की मांग आदि अन्य कार्यों की समीक्षा की गई। कृमिकरण की समीक्षा के दौरान बताया गया कि जहां कृमिकरण का कार्य हो चुका है, वहां अविलंब ही वैक्सिनेशन का कार्य प्रारंभ कर देना है। जिस भी गांव में कृमिकरण नहीं हुआ है वहां मंगलवार से कृमिकरण कार्य शुरू करने का निर्देश प्रशिक्षक ने दिया। उन्होंने कहा कि बकरियों को स्वस्थ रखने के लिए इस कार्य को वर्ष भर में चार बार करना है। सभी आजीविका पशु सखियों से बैठक में डिमांड लिया गया और इसकी योजना बनाई गई। मुर्गियों के डिमांड पर बताया गया कि प्रखंड के डोमन...