देवरिया, जून 4 -- देवरिया, निज संवाददाता। एक ही गांव में कुछ दिनों के अंदर तीन दर्जन से अधिक बकरियों की मौत की खबर से पशुपालन विभाग में खलबली मच गयी। सोमवार की रात को ही तीन पशु चिकित्सालयों के डाक्टरों तथा अन्य कर्मियों की टीम गांव में पहुंची। उन्होंने बीमार बकरियों का इलाज किया तथा 155 को बीमारी से बचाव को वैक्सीन लगाया। पशु चिकित्सकों ने बकरी के मल, मूत्र की सफाई करने तथा दूषित जल के आस - पास बकरियों को नहीं चराने की सलाह दी। तरकुलवा विकास खण्ड के मथुराछापर गांव में पखवाड़े भर के अंदर बीमारी की चपेट में आने से तीन दर्जन से अधिक बकरियों की मौत हो गयी। बकरियां सर्दी, जुकाम के बाद मुंह से झाग निकलने के बाद मरने लगी। ग्रामीण अपने स्तर से देशी दवा करते रहे, लेकिन उन्होंने पशु चिकित्सा विभाग को इसकी खबर तक नहीं दी। जब तीन दर्जन से अधिक बकरिय...