बिजनौर, जुलाई 14 -- थाना क्षेत्र के ग्राम जैनूलाउद्दीनपुर में शनिवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब गांव की एक महिला की तीन बकरियां चोर कार में लादकर ले गए। चोरी की पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। ग्राम जैनूलाउद्दीनपुर निवासी आमना परवीन पत्नी मोहम्मद शरीफ शनिवार को घर के पास बकरियां चरा रही थीं। इसी दौरान एक संदिग्ध कार रुकी और उसमें सवार चोर तीन बकरियों को कार में लादकर मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना परिजनों द्वारा पुलिस को दी गई। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच में कार और नंबर स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। पुलिस ने फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार बैंसला ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...