मैनपुरी, जून 26 -- रामनगर-कुसमरा मार्ग पर कार सवार बकरियां चुराकर भागे तो ग्रामीणों ने घेराबंदी करके उन्हें पकड़ लिया। एक युवक को बंधक बना लिया गया और बिजली के पोल से रस्सी बांधकर घंटों बिठाए रखा। इसके फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। सूचना पाकर पहुंची पुलिस युवक को अपने साथ थाने ले गई। घटना गुरुवार की दोपहर बाद की है। चौकी क्षेत्र के ग्राम बुढ़ौली निवासी मुंशीलाल हाल निवासी रामनगर रोड परिवार के सदस्यों के साथ अपने घर में थे। घर के सामने बकरियां बंधी हुई थी, तभी वैगनआर कार उनके गेट पर रुकी जिसमें तीन लोग थे। एक युवक उतरा और बाहर बंधी बकरियों को उठाने लगा। एक बकरी उसने कार में डाल ली। वहां बंधी बकरियों की आवाज सुनकर परिवार के लोग बाहर निकल आए। बकरियां उठा रहे युवक को परिवार के लोगों ने पकड़ लिया। शेष लोग मौका पाकर कार सहित भाग निकले। ...